सरकारी अध्यापक डेढ़ लाख रूपये रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

9/11/2021 9:55:06 AM

जयपुर, 10 सितंबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने श्रीगंगानगर के विजयनगर तहसील के एक प्रबोधक (सरकारी अध्यापक) को एक व्यक्ति से एक लाख 50 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि उसके विरूद्ध जैतसर थाने में दर्ज मुकदमे में अंतिम रिपोर्ट (एफआर) लगाने की एवज में थानाधिकारी का रीडर रमेश कुमार मीना अपने दलाल प्रबोधक (सरकारी अध्यापक) भीमसैन के माध्यम से दो लाख रूपये रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा था।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद दल ने शुक्रवार को आरोपी भीमसैन को परिवादी से एक लाख 50 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी जैतसर के रीडर रमेश कुमार मीना की भूमिका की जांच की जा रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising