राजस्थान: टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में असुरक्षा के कारण पलायन के पोस्टर लगे

9/9/2021 11:37:33 PM

जयपुर, नौ सितंबर (भाषा) राजस्थान में टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में बड़ी संख्‍या में हिंदू परिवारों द्वारा अपने घरों के बाहर असुरक्षा के कारण पलायन करने के लिये मजबूर होने के पोस्टर लगाए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि उसने इलाके के सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और इलाके में शांति है।
वहीं, मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने इस मुद्दे को बृहस्पतिवार को राजस्थान विधानसभा के बाहर उठाया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि टोंक जिले का मालपुरा वो कस्बा है, जहां बहुसंख्यक लोग बेहद शांति से सब लोगों का सम्मान करते हुए रहते हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से अनेकों बार वहां दंगे हुए और सांप्रदायिक तौर पर वहां अशांति के मामले भी सामने आये।

पूनियां ने एक बयान में आरोप लगाया,'''' जानकारी मिली है कि मालपुरा क्षेत्र में लगभग 300 परिवारों को पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा और डर के माहौल में जीवनयापन कर रहे परिवारों को अपने घर के बाहर पोस्टर भी चस्पा करने पड़े। इस मामले का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिये, जिससे बहुसंख्यक लोग शांति से रह सकें। मालपुरा के लोगों को न्याय व सुरक्षित माहौल मिले यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।''''
इस बीच, पुलिस ने क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। टोंक के जिला पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि ‘‘ पोस्टर हटा दिये गये हैं और हमने रैली निकाल कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।’’
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति है और लोग सुरक्षित हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising