विदेशी राजदूतों ने सरिस्का बाघ अभयारण्य का भ्रमण किया

7/31/2021 12:22:49 AM

जयपुर, 30 जुलाई (भाषा) कई विदेशी राजदूतों व राजनयिकों ने शुक्रवार को सरिस्का बाघ अभयारण्य का भ्रमण किया। यहां जारी सरकारी बयान के अनुसार, अभयारण्य के विश्राम गृह में श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने इनका स्वागत किया।
बयान के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल में मंगोलिया के राजदूत गोंचिंग गनबोल्ड व उनकी पत्नी, त्रिनिदाद और टोबैगो के राजदूत डॉ रोजर गोपाल, नाइजर के राजदूत एडो लीको, तंजानिया के उच्चायुक्त बाराका हारान लुवंडा, नॉर्थ मैसेडोनिया के कार्यवाहक राजदूत नेहत एमिनी, कोमरोस के काउंसल जनरल के.एल गंजू, बुर्किना फासो दूतावास के वाणिज्यिक मामलों के प्रमुख हर्वे डी कौलीबैली, दक्षिण कोरिया की वरिष्ठ शोधकर्ता जुंगवा किम व नाइजर के राजनयिक ईसा गैम्बो शामिल थे।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising