सिलिकोसिस रोगियों एवं उनके परिवारों को मिलेगा खाद्य सुरक्षा का लाभ

7/29/2021 6:19:35 PM

जयपुर, 29 जुलाई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की सूची में शामिल होने से अब तक वंचित रहे सिलिकोसिस रोगियों एवं उनके परिवारों के नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के लाभार्थियों की सूची में सम्मिलित करने की मंजूरी दी है।


गहलोत के इस निर्णय से 19 हजार 541 सिलिकोसिस रोगियों एवं उनके परिवारों को खाद्य सुरक्षा का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए इन नए लाभार्थियों के नाम स्व-सम्मिलित (ऑटो इन्क्लूजन) आधार पर इस सूची में जोड़े जा सकेंगे।


उल्लेखनीय है कि राजस्थान सिलिकोसिस नीति-2019 के तहत सिलिकोसिस पीड़ित एवं उसके परिवारजनों को आस्था कार्डधारी परिवार के समान समस्त योजनाओं का लाभ देने का प्रावधान है।


आस्था कार्डधारी विशेष योग्यजन परिवारों को बीपीएल के समकक्ष समस्त सुविधाओं का लाभ देने के प्रस्ताव का मंत्रिमण्डल ने अनुमोदन किया था। ऐसे में, सिलिकोसिस पीड़ित एवं उनके परिजन को बीपीएल के समकक्ष समस्त सुविधाएं दी जानी हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising