राजस्थान सरकार “निर्यातक बनो” मिशन शुरू करेगी

7/28/2021 10:20:34 PM

जयपुर, 28 जुलाई (भाषा) राजस्थान सरकार का उद्योग विभाग और राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) राज्य में निर्यात की अपार संभावनाओं को देखते हुए ‘‘निर्यातक बनो” मिशन की शुरूआत करेगा।

एक बयान के अनुसार राजस्थान में निर्यात की अपार संभावनाओं को देखते हुए उद्योग विभाग मिशन “निर्यातक बनो” शुरू कर रहा है।

इस मिशन के तहत उत्पादक को सीधे ही निर्यात प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा। स्वामित्व, साझेदारी और कंपनी अधिनियम के अंतर्गत आने वाली फर्म एवं एमएसएमई जो किसी भी प्रकार के उत्पाद के निर्माता एवं खुदरा व्यापारी, राजस्थान में कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूह और स्टार्टअप्स से जुड़े व्यक्तियों को निर्यात लाइसेंस जारी करने से लेकर पहले कन्साइनमेंट निर्यात करने तक विभाग पूरा सहयोग करेगा।

साथ ही इससे संबंधित सभी जानकारी निर्यातकों को संभाग स्तर पर उपलब्ध करवाई जाएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising