राज्य सरकार ने 27 नगरीय निकायों में 151 सदस्य मनोनीत किए

7/23/2021 1:16:47 AM

जयपुर, 22 जुलाई (भाषा) राजस्थान सरकार ने राजनीतिक नियुक्तियों के अपने क्रम को आगे बढ़ाते हुए बृहस्पतिवार को 27 नगरीय निकायों में 151 सदस्य और मनोनीत किए हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 06 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 27 नगरीय निकायों में 151 सदस्यों का मनोनयन किया गया है।

जिन नगरीय निकायों में मनोनयन किया गया है उनमें लक्ष्मणगढ में छह, शाहपुरा (भीलवाडा) में छह, टोंक में 8, देवली में 6, उनियारा में 6, भीलवाडा में 8,गंगापुरसिटी में 8, विद्याविहार में 6, वैर में 5, किशनगढ में 8, नसीराबाद में 2, नीमकाथाना में 2, श्रीमाधोपुर में 6, डीडवाना में 2, बडी सादडी में 6, भुसावर में 6, गंगापुर (भीलवाडा) में 6, उदयपुरवाटी में 6, रूपवास में 2, बांदीकुई में 6, चौमूं में 6, अजमेर में 12, बाली में 4, रतनगढ में 6, छापर में 6, राजलदेसर में 6, पुष्कर में 2 पार्षद शामिल है।

स्वायत्त शासन विभाग की ओर से इससे पहले 128 निकायों नगरपालिका व नगरपरिषद में कुल मिलाकर 679 पार्षद मनोनीत किए गए हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising