राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नये मामले, एक और मरीज की मौत

Thursday, Jul 22, 2021-07:09 PM (IST)

जयपुर,22 जुलाई (भाषा) राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बृहस्पतिवार को 25 नये मामले सामने आए। वहीं इस घातक संक्रमण से और एक मरीज की मौत हो गई।

चिकित्सा विभाग द्वारा बृहस्पतिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते चौबीस घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नये मामले सामने आये हैं, जिनमें से जयपुर में पांच, उदयपुर में चार जबकि अलवर और बांसवाड़ा में तीन-तीन मामले आए हैं।

वहीं इस घातक संक्रमण से बृहस्पतिवार को उदयपुर में और एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 8,952 लोगों की मौत हुई है।

आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान राज्य में 22 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। फिलहाल राज्य में 360 लोगों का कोविड-19 का उपचार चल रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News