राजस्थान कर्मचारियों के मकान किराये भत्ते की दरों में बढ़ोतरी

7/22/2021 10:58:18 AM

जयपुर, 21 जुलाई (भाषा) राजस्थान सरकार ने देय महंगाई भत्ते की दर के 25 प्रतिशत से अधिक होने पर राज्य कर्मचारियों के मकान किराये भत्ते में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।

एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य कर्मचारियों को उनके मूल वेतन पर देय ‘वाई’ श्रेणी के शहरों में मकान किराये भत्ते को 16 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने तथा ‘जेड’ श्रेणी के शहरों में यह भत्ता आठ प्रतिशत से बढ़ाकर नौ प्रतिशत करने की स्वीकृति दी है।

इसके अनुसार मकान किराये भत्ते में यह बढ़ोतरी एक जुलाई, 2021 से लागू होगी। राज्य सरकार इस पर 400 करोड़ रुपए से अधिक का वित्तीय भार वहन करेगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य में कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया गया है। महंगाई भत्ते की दर के 25 प्रतिशत की सीमा से अधिक होने पर सातवें वेतन आयोग के क्रियान्वयन के संबंध में वित्त विभाग के 30 अक्टूबर, 2017 के आदेश के अनुरूप मकान किराये भत्ते में वृद्धि के प्रस्ताव को यह मंजूरी दी गई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News