एक लाख से अधिक लोगों ने चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का लाभ लिया: गहलोत

7/13/2021 11:42:04 PM

जयपुर, 13 जुलाई (भाषा) राजस्थान में एक लाख से अधिक लोगों ने अब तक राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को यह बात कही।

गहलोत ने इस योजना से अब तक नहीं जुड़े लोगों से अपना पंजीकरण करवाने की अपील करते हुए ट्वीट किया, ‘‘यह बेहद प्रसन्नता की बात है कि चिरंजीवी योजना में अब तक एक लाख से अधिक लाभार्थियों के 100 करोड़ रुपये से अधिक राशि के कैशलैस इलाज हो चुके हैं।''
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक चिरंजीवी योजना में पंजीकरण नहीं करवाया है, वे अब अपना पंजीकरण करवाएं जिससे आवश्यकता पड़ने पर उन्हें पांच लाख रुपए तक का कैशलैस इलाज मिल सके। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली यह बीमा योजना एक मई से राज्य में लागू हुई थी।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising