राजस्थान में कानून व्यवस्था आईसीयू में: सांसद बेनीवाल

6/20/2021 12:17:23 AM

जयपुर, 19 जून (भाषा) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को कहा कि राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात के कारण कानून व्यवस्था आईसीयू में है और अपराध चरम पर है।

बेनीवाल ने यहां एक बयान में कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं मुख्य विपक्षी दल भाजपा के अधिकतर नेताओं का जनता के हितों के साथ कोई सरोकार नहीं है। बेनीवाल के अनुसार राज्य में टीकाकरण पूरा होने के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बड़ा जन आंदोलन करेगी।

बेनीवाल ने भाजपा एवं कांग्रेस दोनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के नेता बयानों में व्यस्त रहे और ऑक्सीजन की कमी एवं ब्लैक फंगस के कारण राज्य में मौतें होती रही। उन्होंने कहा कि राजस्थान के भाजपा के सांसद भी केंद्र में राज्य के लिए प्रभावी पैरोकारी करने में नाकाम नजर आये । सांसद ने कहा कि राज्य के जो हालत बने हैं उसके लिए भाजपा एवं कांग्रेस दोनों जिम्मेदार हैं।

राज्य में जारी राजनीतिक बयानबाजी के बारे में बेनीवाल ने ''गहलोत—वसुंधरा'' गठजोड़ का अपना आरोप दोहराया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News