राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 172 नये मामले, 14 और लोगों की मौत

6/15/2021 8:29:20 PM

जयपुर,15 जून (भाषा) राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 172 नये मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण से 14 और लोगों की मौत हो गई।


चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 172 नये मामले सामने आये हैं। नये मामलों में जयपुर में 45, बीकानेर में 19, अलवर में 16, बाड़मेर में 14, सीकर में 12 और उदयपुर में 11 नये मामले शामिल हैं।


वहीं राज्य के 13 जिलों बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बांरा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, गंगानगर, जालौर, झालावाड़, पाली, प्रतापगढ़ में मंगलवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया।


विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, इस दौरान इस घातक संक्रमण से 14 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8856 लोगों की मौत हो चुकी है।


आंकडों के अनुसार इस दौरान राज्य में 1006 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और 5619 संक्रमित उपचाराधीन हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising