राजस्थान सरकार वैदिक शिक्षा और संस्कार बोर्ड का गठन करेगी

6/15/2021 4:57:45 PM

जयपुर, 15 जून (भाषा) राजस्थान सरकार संस्कृत शास्त्रों और वेदों के ज्ञान को पुनर्जीवित करने के लिये जल्द एक वैदिक शिक्षा और संस्कार बोर्ड का गठन करेगी।


राजस्थान के संस्कृत शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने बताया कि आगामी चार- पांच महीनों में बोर्ड बनने की संभावना है। बोर्ड के उद्देश्यों और कार्यप्रणाली को परिभाषित करते के लिये गठित एक समित ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है।


गर्ग ने संवाददाताओं से कहा कि चाहे संस्कृत विश्वविद्यालय हो या स्कूल, वर्तमान सरकार ने पिछली भाजपा सरकार के मुकाबले जबर्दस्त काम किया है।


कांग्रेस सरकार ने 2018 के राज्य विधानसभा चुनावों में अपने चुनावी घोषणा पत्र में वैदिक शिक्षा और संस्कार बोर्ड की स्थापना और संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के उपायों का वादा किया था।


इस साल जनवरी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्रों को वेदों पर शोध करने के लिये प्रोत्साहित करने के लिये बोर्ड के गठन के काम में तेजी लाने की घोषणा की थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising