निजी वित्तीय कंपनी से 17 किलो सोना लूटा, दो आरोपी गिरफ्तार, सोना बरामद

6/14/2021 11:57:35 PM

जयपुर, 14 जून (भाषा) राजस्थान के चूरू जिले में सोमवार को एक निजी वित्तीय कंपनी से 17 किलो सोना लूटकर फरार हुए चार हथियाबंद बदमाशों में से दो को हरियाणा में पकड़ लिया गया। इनके कब्जे से लूटा गया सोना बरामद कर लिया गया है।
चूरू पुलिस अधीक्षक नारायण तोगस ने बताया कि चार हथियारबंद बदमाशो में से दो को हरियाणा में पकड़ लिया गया और सोना बरामद कर लिया गया।

घटना रिलायंस मॉल के पास घटित हुई जहां हथियारबंद लुटेरे कंपनी की शाखा में घुसे और बंदूक के बल पर प्रबंधक सहित चार कर्मियों को बंधक बनाकर सोना लूट लिया। बाइक सवार बदमाशों ने 12 मिनट में लूट को अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो चिन्हित किये गये आरोपियों शाहदाब और हनिश को हरियाणा में हथियार और सोने के साथ पकड़ लिया गया। दो अन्य की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि दो अन्य रणजीत और अनिश फरार है। रणजीत एनएसजी का निलंबित कंमाडो है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News