गोवंश ले जा रहे लोगों पर भीड़ का हमला, एक की मौत

6/14/2021 4:22:03 PM

जयपुर, 14 जून (भाषा) राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में रविवार देर रात कुछ लोगों ने गोवंश लेकर मध्य प्रदेश जा रहे दो युवकों पर हमला कर दिया जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है। पुलिस ने घटना के संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।


अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध रविप्रकाश मेहरड़ा ने यहां बताया कि 13-14 जून की मध्य रात्रि चित्तौड़गढ़ जिले के बिलखंडा चौराहे से दो व्यक्ति गोवंश लेकर मध्य प्रदेश जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उन दो व्यक्तियों पर भीड़ ने हमला तथा इनमें से एक बाबू भील (25) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दूसरे घायल की पहचान पिंटू भील के रूप में की गई है।


उन्होंने कहा कि इस संबंध में चित्तौड़गढ़ पुलिस ने सात-आठ लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में अभियुक्तों को चिन्हित कर जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा। उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक व अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।


चित्तौड़गढ़ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising