राजस्थान को अलग-अलग खेपों में टीकों की लगभग 12 लाख 70 हजार खुराक 9 जून से मिलेंगी : शर्मा

6/9/2021 7:20:59 PM

जयपुर, आठ जून (भाषा) राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राज्य के 18 से 44 साल आयु वर्ग के लिए टीका निर्माता कंपनियों से नौ जून से अलग-अलग खेपों में लगभग 12 लाख 70 हजार खुराक राज्य को मिलना प्रारंभ हो जाएंगी।

शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों के लिहाज से कुल 30 लाख 57 हजार 720 खुराकों के लिए कोविशील्ड और कोवैक्सीन कंपनियों को राज्य सरकार के खर्चे पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की अग्रिम राशि दी गई थी।

उन्होंने बताया कि इनमें से 24 लाख 49 हजार 380 खुराक कोविशील्ड तथा 6 लाख 4 हजार 340 खुराक कोवैक्सीन की आनी थीं। अब तक अलग-अलग खेपों में लगभग 17 लाख 87 हजार 720 खुराक राज्य सरकार को प्राप्त हो चुकी हैं और लगभग 12 लाख 70 हजार खुराक 9 जून से मिलने लगेंगी।
शर्मा ने कहा कि केंद्र ने अब तक कोविशील्ड और कोवैक्सीन की 1 करोड़ 83 लाख 67 हजार 940 खुराक राज्य सरकार को दी हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News