राजस्थान के कई इलाकों में बारिश

6/1/2021 7:14:56 PM

जयपुर, एक जून (भाषा) एक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते राजस्थान के अनेक इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार सबसे अधिक 19.6 मिलीमीटर बारिश पिलानी में दर्ज की गई।

मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मंगलवार को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, अजमेर, नागौर जिले व भरतपुर, जयपुर व कोटा संभाग के कुछ जिलों में अनेक जगह बारिश, आंधी व अंधड़ दर्ज किया गया।

इस दौरान पिलानी में 19.6 मिमी, चुरू में 19.2 मिमी, गंगानगर में 3.3 मिमी, सीकर में 1.0 मिमी व कोटा में 0.2 मिमी बारिश हुई। इससे राज्य में अधिकतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आई है, दिन में अधिकतम तापमान पाली में 43.7 डिग्री दर्ज किया गया।

विभाग के अनुसार जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में आंधी बारिश का दौर आगामी तीन चार दिनों तक जारी रहने की संभावना है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising