राजस्थान की जनता को टीका उपलब्ध करवाने में पक्षपात कर रही केंद्र सरकार: डोटासरा

5/31/2021 9:03:41 PM

जयपुर, 31 मई (भाषा) कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को केंद्र सरकार पर राजस्थान को कोरोना वायरस प्रतिरक्षण टीकाकरण करने के लिए टीके उपलब्ध करवाने में भेदभाव का आरोप लगाया।

डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार के इस पक्षपात को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी और संघर्ष करेगी।

डोटासरा ने यहां संवाददाताओं से कहा,'''' कोरोना महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा राजस्थान की जनता को टीके उपलब्ध करवाने में पक्षपातपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है।''''
उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी एवं राजस्थान की जनता के हितों की रक्षा के लिये कांग्रेस द्वारा सडक़ से लेकर सदन तक मजबूती से संघर्ष किया जायेगा।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार अविलम्ब राजस्थान की जनता के लिये पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध करवाये अन्यथा भाजपा राजस्थान की जनता का आक्रोश व परिणाम भुगतने के लिये तैयार रहे।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में टीके का संकट उत्पन्न हुआ है, समय रहते केन्द्र सरकार ने टीका निर्माता कंपनियों को पर्याप्त मात्रा में लाइसेंस नहीं दिए जिस कारण देश में इसका उत्पादन आवश्यकता के अनुरूप नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसदों सहित किसी भी नेता ने केंद्र सरकार के सामने राजस्थान की जनता के लिए मुफ्त टीका, दवाइयां और स्वास्थ्य ढांचे के लिये आर्थिक मदद की मांग नहीं उठाई।

डोटासरा ने आोपप लगाया कि केंद्र सरकार ने महामारी से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध करवाने की बजाए 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के बीच के युवाओं को टीका लगाने की जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया है तथा समस्त भार राज्यों के ऊपर डाल दिया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising