राजस्थान में कोरोना वायरस के 18,231 नये रोगी, 164 और मौतें

5/7/2021 8:14:00 PM

जयपुर, सात मई (भाषा) राजस्थान में शुक्रवार को कोराना वायरस संक्रमण के 18,231 नये मामले सामने आये जबकि 164 और मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो गयी । प्रदेश में अभी 1,99,147 मरीज उपचाराधीन है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है।

आंकड़ों के अनुसार राज्य में शुक्रवार को इस घातक वायरस से जयपुर में 48, जोधपुर में 20, उदयपुर में 18, कोटा में 9, बीकानेर में 8, अजमेर,अलवर, और पाली में 7-7 मौते हुई हैं। इसके मुताबिक प्रदेश में अब तक कुल 5,346 मरीजों की जान जा चुकी है।

चिकित्सा विभाग के आंकडों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में 18,231 और संक्रमित मिले है। इसमें राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 4902, जोधपुर में 2602, उदयपुर में 1002, गंगानगर में 835,अलवर में 805, भीलवाडा में 778, बीकानेर में 621 नये रोगी शामिल है।

इसके अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में इस दोरान 16,930 और मरीज ठीक हुए है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising