राजस्थान में 81 हजार पुलिसकर्मियों को कोरोना की पहली खुराक लगी

5/5/2021 7:38:20 PM

जयपुर, चार मई (भाषा) कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम के तहत अब तक राजस्थान पुलिस के 81 हजार से अधिक अधिकारियों और जवानों को कोरोना वायरस प्रतिरक्षण टीके की पहली खुराक लग चुकी है। प्रदेश के पुलिस प्रमुख ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने बताया कि राज्य में अब तक 81103 अधिकारियों और जवानों को कोरोना टीके की पहली खुराक और 60821 को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि कुल 94057 अधिकारियों और जवानों ने टीकारण के लिए अपना पंजीयन करवाया है और अब तक पहली व दूसरी मिलाकर कुल 1 लाख 41924 खुराक लगाई जा चुकी है।

लाठर ने बताया कि अजमेर जिला पुलिस के 4079 जवानों को पहली और 2997 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising