डोटासरा ने निजी शिक्षण संस्थाओं से ऑक्सीजन संयंत्र के आर्थिक मदद की अपील की

4/30/2021 12:57:53 AM

जयपुर, 29 अप्रैल (भाषा) राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य की निजी शिक्षण संस्थाओं से आर्थिक सहयोग मांगा है।

डोटासरा ने ट्वीट किया,'' कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के सभी निजी शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर और अन्य भामाशाहों से अपील करना चाहूंगा कि जिलों में ऑक्सीजन प्लांट और अन्य सुविधाओं के लिए यथासंभव आर्थिक मदद करें।''
डोटासरा के अनुसार,'' आप सभी ने पहले भी सरकार का सहयोग किया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार भी जनहित में इस मदद में पीछे नहीं हटेंगे।''
इसके साथ ही डोटासरा ने जनसहयोग के इस अभियान में पहल करते हुए अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की। उन्होंने उम्मीद जताई कि अन्य भामाशाह आगे आएँगे और कोरोना संक्रमण को रोकने की लड़ाई में सरकार के हाथ मज़बूत करेंगे।

वहीं डोटासरा की इस अपील के बाद सीकर के निजी शिक्षण संस्थान संघ ने सीकर में ऑक्सीजन प्लांट के लिए एक करोड़ रुपये का सहयोग देने की घोषणा की है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News