राजस्थान में भाजपा विधायक एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे

4/27/2021 8:28:28 PM

जयपुर, 27 अप्रैल (भाषा) राजस्थान में भाजपा के विधायक अपने एक महीने का वेतन राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का मुकाबला करने में मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष को देंगे।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं के साथ विचार विमर्श के बाद यह फैसला किया गया है कि कोरोना के इस संकट में पार्टी के विधायक अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे।

कटारिया ने कहा कि यह राशि यथाशीघ्र कोष में दे दी जाएगी। राज्य में इस समय भाजपा के 71 विधायक हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising