राजस्‍थान सरकार ने राज्‍य स्‍तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया

4/24/2021 3:56:02 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (भाषा) राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। इसमें 20 अधिकारियों को तैनात किया गया है।

यह नियंत्रण कक्ष आठ-आठ घंटे की तीन पालियों में चौबीस घंटे काम करेगा। इसमें आईपीएस, आरएएस व आरपीएस अधिकारियों को अलग-अलग पाली में तैनात किया जाएगा। एक पाली में पांच अधिकारी होंगे जबकि पांच अधिकारियों को रिजर्व में रखा गया है।

आईटी विभाग में स्थापित य‍ह नियंत्रण कक्ष, कोरोना संकट के बेहतर प्रबंधन के लिए जिला स्तर के ''वॉर रूम'' और विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करेगा।
एक प्रवक्ता के अनुसार, अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने और कोरोना संबंधी अन्‍य कार्यों के अलावा यह नियंत्रण कक्ष अस्पतालों में बिस्तर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी समन्वय करेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising