राजस्‍थान के सरकारी स्‍कूलों में डेढ़ महीने की गर्मी की छुटि्टयां

4/21/2021 6:04:55 PM

जयपुर, 21 अप्रैल (भाषा) कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राजस्‍थान के सभी सरकारी स्‍कूलों में लगभग डेढ़ महीने की गर्मी की छुटि्टयां घोषित कर दी गई हैं। माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक ने बुधवार को इस आशय के आदेश जारी किए।

इसके तहत राज्‍य के सभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में 22 अप्रैल से लेकर छह जून 2021 तक ग्रीष्‍मावकाश रहेगा।

माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिन अध्‍यापकों की ड्यूटी कोरोना कार्य में लगी है वे शिक्षक सक्षम अधिकारी जिला कलेक्‍टर या एसडीएम की अनुमति के बाद ही ग्रीष्‍मावकाश का उपयोग कर सकेंगे। इसके साथ ही आदेश में अध्‍यापकों से कहा गया है कि वे ग्रीष्मावकाश के दौरान भी सतर्क रहें और जिला प्रशासन द्वारा आपात स्थिति में ड्यूटी लगाए जाने पर निर्देशों का पालन करें।

इससे पहले स्‍कूली शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर कहा था कि राज्‍य में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश घोषित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है और बहुत जल्द इस संबंध में विभागीय आदेश जारी हो जाएगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News