परिवहन आयुक्त ने ऑक्सीजन, दवाईयों, और एम्बुलेंस इत्यादि के सुगम संचालन के लिये निर्देश दिये

Tuesday, Apr 20, 2021-12:01 AM (IST)

जयपुर, 19 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने सोमवार को राजस्थान में ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले टैंकर, दवाईयों को लाने-ले-जाने वाले वाहनों, एंबुलेंस इत्यादि के निर्बाध व सुगम संचालन के लिए निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों के संचालन में जांच चौकी ही नहीं बल्कि किसी भी जगह रूकावट नहीं आनी चाहिए। परिवहन विभाग के उड़नदस्ते ऐसे वाहनों के संचालन पर निगरानी रखें।

सोनी ने सोमवार को परिवहन विभाग मुख्यालय से वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये आरटीओ और डीटीओ को निर्देश दिये कि जिला प्रशासन द्वारा सौंपे गये कार्यों को पूरी शिद्दत के साथ पूर्ण करें। अपनी पूरी क्षमता दिखायें।

सोनी ने कहा कि गृह विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक परिवहनों में कुल यात्री क्षमता के 50 प्रतिशत यात्री ही बैठकर यात्रा करें, इसकी सतत जांच की जाये।

उन्होंने अधिकारियों को कोविड नियंत्रण के लिए व्यवस्थाओं पर राउंड द क्लाक निगरानी रखने के निर्देश दिये।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News