राजस्थान उपचुनाव : तीनों विधानसभा सीटों पर 60.71 फीसदी मतदान

4/17/2021 10:18:12 PM

जयपुर 17 अप्रैल (भाषा) राजस्थान की सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ विधानसभा सीटों पर शनिवार को हुए में उपचुनाव में प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 60.71 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

तीनों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 7 लाख 45 हजार 238 मतदाता 27 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।

निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता के अनुसार तीनों विधानसभाओं के 1145 मतदान केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ शांतिपूर्ण मतदान करवाया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सर्वाधिक मतदान राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में हुआ जहां 67.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा की सहाड़ा विधानसभा में 56.56 मतदाताओं ने वोट डाले तो चुरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा में कुल 59.20 प्रतिशत मतदान किया। गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा आम चुनाव में सहाड़ा में 73.56, सुजानगढ़ में 70.68 और राजसमंद में 76.59 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था।

गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर मतदान के समय में 2 घंटों की बढ़ोतरी की गई थी।

गुप्ता ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर दो गज की दूरी और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ सुबह 7 बजे मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह 9 बजे तक 10.56, अपरान्ह 11 बजे मतदान का प्रतिशत 23.18 पहुंचा, दोपहर 1 बजे तक 36.06 प्रतिशत और दोपहर 3 बजे तक 44.89 और 4 बजे तक 48.83 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। सायं 5 बजे तक 54.07 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मतदान समाप्ति तक 60.71 फीसद मतदान दर्ज हुआ।

उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 29180 दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाता हैं। प्रदेश में पहली बार ऐसे मतदाताओं के लिए डाक मत की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

उन्होंने बताया कि तीनों विधानसभाओं में 904 मतदाताओं ने डाक मत से मतदान करने के लिए सहमति दी है, जिनमें से 895 मतदाताओं ने वोट डाले।

उन्होंने बताया कि सामान्य दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी स्थानीय स्तर पर घर से लाने ले जाने के लिए 137 वाहन लगाए गए, जबकि मतदान केंद्रों पर स्काउट गाइड के वॉलेंटियर उनकी मदद करते नजर आए।

उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों की मदद के लिए चयनित मतदान केंद्रों पर 925 व्हील चेयर का भी इंतजाम किया गया।

गुप्ता ने बताया कि चुनाव के दौरान अवैध शराब, नकदी, मादक पदार्थों व अन्य सामग्रियों के दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में एफएसटी, एसएसटी और पुलिस टीम 2 करोड़ 87 लाख 26 हजार 586 रुपए मूल्य की अवैध सामग्री जब्त की गई।

उन्होंने बताया कि जब्त किये गये सामान में 1 करोड़ 43 लाख रुपए के मादक पदार्थ, 27 लाख की अवैध शराब, 25 लाख रुपये नकद राशि और 90 लाख रुपए मूल्य की अन्य सामग्री जब्त की गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising