उपचुनाव हम जीते तो षड्यंत्रकारियों को सबक मिलेगा : गहलोत

4/15/2021 9:31:07 PM

जयपुर, 15 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री ने तीन विधानसभा सीटों पर 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव से पहले भाजपा पर निशाना साधा है।

गहलोत ने कहा, '''' अगर ये उपचुनाव हम जीतते हैं तो तमाम षडयंत्रकारियों को एक सबब मिलेगा।''''
गहलोत ने बृहस्पतिवार को ट्विटर पर जारी एक वीडियो के जरिये तीनों विधानसभाओं के मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा, ‘‘अगर हम उपचुनाव में जीतते हैं तो तमाम षड्यंत्रकारियों को एक सबब मिलेगा.. जो दिल्ली में बैठे हुए हैं.. चाहे केन्द्रीय मंत्री हों, चाहे राज्य में विपक्ष में बैठे नेता हों.. सबको सबक मिलेगा कि चुनी हुई सरकार को अगर गिराने की कोशिश भी करेंगे तो लोकतंत्र में आम जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।’’
केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर गहलोत ने कहा, ‘‘आज किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन ये (केन्द्र सरकार) परवाह ही नहीं कर रहे.. पांच महीने हो गये। राजस्थान सरकार ने किसानों के लिये अलग बजट, किसानों के लिये अलग बिजली कंपनी बनाने की घोषणा की है। अगला बजट किसानों के लिये अलग से बने यह बहुत बड़ा फैसला है। ’’
उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा, राजसमंद जिले की राजसमंद और चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीट के लिए 17 अप्रैल को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इन सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार बृहस्पतिवार शाम थम गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising