कार में दम घुटने से तीन बच्चियों की मौत

Thursday, Apr 15, 2021-05:15 PM (IST)

जयपुर, 14 अप्रैल (भाषा) राजस्थान में भरतपुर जिले के रूपवास थाना क्षेत्र में बुधवार को दुर्घटनावश कार के अंदर बंद होने के कारण तीन बच्चियों की दम घुटने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि घटना कंडोली गांव में हुई जहां लगभग पांच वर्ष की देवांशी, वैष्णवी, और हिना अपने घर के बाहर खेल रही थी। उन्होंने घर के बाहर खड़ी कार का दरवाजा खोला और उसके अंदर चली गई।

रूपवास थानाधिकारी भोजराम ने बताया कि कार दुर्घटनावश अंदर से बंद हो गई और तीनों बच्चियां बाहर नहीं आ सकी और दम घुटने से बेहोश हो गई और उसके बाद उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि परिजनों को जब बच्चियां नहीं मिली तो उन्होंने उनकी तलाश शुरू की और वे उन्हें कार में मिलीं। तीनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News