भाजपा ने कांग्रेस सरकार की विफलताओं पर ''''काला पत्र'''' जारी किया

4/13/2021 10:23:20 PM

जयपुर, 13 अप्रैल (भाषा) राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव से पहले मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. सतीश पूनियां ने ‘कांग्रेस सरकार के नकारेपन व निकम्मेपन का काला अध्याय’ शीर्षक वाली डॉक्यूमेन्ट्री और राज्य सरकार के सवा दो साल के राज के ''काले कारनामों पर ब्लैक पेपर'' जारी किया।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से हमें सर्तक रहना चाहिए लेकिन कांग्रेस का संक्रमण अधिक खतरनाक है।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक संक्रमण देश की राजनीति पर था जो धीरे धीरे खत्म होता चला गया लेकिन कांग्रेस रूपी संक्रमण अभी बरकरार हैं.. हालांकि विशेषज्ञों के मुताबित यह संक्रमण अब बहुत ज्यादा दिन का मेहमान नहीं है और राजस्थान में भविष्य में उसकी वापसी की कोई उम्मीद नहीं है।’’
पूनियां ने कहा कि राज्य में कांग्रेस शासित सरकार विधानसभा चुनाव के दौरान किये गये वादों को पूरा करने में असफल रही है और कांग्रेस शासन में जनता परेशान है।

उन्होंने आरोप लगाया कि 2018 में विधानसभा सभा चुनाव के दौरान किसानों से किए गए सम्पूर्ण कर्ज माफी का वादा पूरा करने में सरकार असफल रही है। पूनियां ने कांग्रेस सरकार पर किसानों के साथ साथ बेरोजगार युवाओं और संविदा कर्मियों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है।

पूनियां ने रविवार को बारां में हुई साम्प्रदायिक हिंसा सहित कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि राज्य में गौ तस्करी और अपराध का ग्राफ बढ रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अंर्तकलह से जूझ रही है सरकार ढह जायेगी। उन्होंने बताया कि कई मुद्दों को काला अध्याय’’ डॉक्यूमेन्ट्री में प्रमुखता से उठाया गया है।

पूनियां ने 17 अप्रैल को सहाड़ा (भीलवाड़ा), सुजानगढ़ (चूरू), और राजसमंद विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग का भी आरोप लगाया है।

पूनियां ने कहा कि पार्टी राज्यपाल से निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में केन्द्रीय सश्स्त्र बलों की तैनाती में वृद्धि की जाये।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising