पुलिस सहायक उपनिरीक्षक 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

4/11/2021 8:08:40 PM

जयपुर, 11 अप्रैल (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने रविवार को जालोर के सायला थाने में तैनात सहायक पुलिस उपनिरीक्षक को परिवादी से 45 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने एक बयान में बताया कि आरोपी सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल राजपुरोहित ने परिवादी के विरूद्ध दर्ज मुकदमों में एफ आर (अंतिम रिपोर्ट) लगाने एवं मदद करने की एवज में 50 हजार रुपये की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद रविवार को आरोपी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक को परिवादी से 45 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम मे तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising