राजस्थान : दौसा जिले में तीन नई तहसील, तीन नये उप तहसील कार्यालय मंजूर

4/10/2021 7:29:03 PM

जयपुर, 10 अप्रैल (भाषा) राजस्थान सरकार ने दौसा जिले की बहरावण्डा, बैजुपाड़ा व सैंथल उप तहसीलों को तहसील कार्यालय में तब्दील करने की मंजूरी दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने दौसा जिले के ही गुढ़ा कटला, पापड़दा व कुण्डल में नये उप तहसील कार्यालय खोलने की भी स्वीकृति दी है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

सरकारी प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि गहलोत की इस मंजूरी से स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा लोगों की मांग पूरी होगी और स्थानीय स्तर पर ही उनके राजस्व विभाग से संबंधित कार्य पूरे हो सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने राज्य बजट 2021-22 में दौसा में इन तीन उप तहसीलों को तहसील में क्रमोन्नत करने तथा तीन नये उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणा की थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising