राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 18 और लोगों की मौत, 4401 नये मामले

4/10/2021 7:49:35 PM

जयपुर, 10 अप्रैल (भाषा) राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,401 नये मामले शनिवार को सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,58,688 हो गई। राज्य में महामारी में 18 और लोगों की मौत हो गई, जिससे कुल मृतक संख्या बढ़ कर 2918 हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को 4401 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,58,688 हो गई है जिसमें 27,906 रोगी उपचाराधीन है।
उन्होंने बताया कि बीते चौबीस घंटे में राज्य के अजमेर में 149, अलवर में 162, बारां में 94, भीलवाड़ा में 258, बीकानेर में 94, चित्तौड़गढ़ में 84, धौलपुर में 104, डूंगरपुर में 117, राजधानी जयपुर में 657, झालावाड़ में 100, जोधपुर में 599, कोटा में 599, पाली में 88, राजसमंद में 107, सिरोही में 57 व उदयपुर में 527 नये मामले सामने आये हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में 562 और संक्रमित मरीज ठीक हो गये। इस तरह राज्य में अब तक कुल 3,27,866 संक्रमित ठीक हो चुके है।
उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से बीते चौबीस घंटे में जोधपुर में पांच, उदयपुर में चार, बांसवाड़ा में दो तथा पाली, सिरोही, झुंझुनू, जालोर, जयपुर, चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा में एक एक और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising