विधानसभा उपचुनाव: खबर को संदिग्ध पेड न्यूज माना, कार्रवाई के निर्देश

4/7/2021 11:28:03 PM

जयपुर, सात अप्रैल (भाषा) राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की गतिविधियों के बीच राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति एमसीएमसी ने राजसमंद जिले से प्रकाशित समाचार पत्र में एक समाचार को संदिग्ध पेड न्यूज़ मानते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के दौरान राज्य स्तरीय एमसीएमसी प्रकोष्ठ द्वारा पेड न्यूज़ पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी को लेकर एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को संदिग्ध पेड न्यूज़ मानते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा है।

हालांकि उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि किस अखबार में कौनसी खबर को संदिग्ध पेड न्यूज माना गया है।

कुणाल ने कहा कि जिला व राज्य स्तर पर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रकाशित एवं प्रसारित खबरों की प्रतिदिन निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर पेड न्यूज़ या किसी उम्मीदवार के पक्ष में प्रकाशित न्यूज़ को स्वीकार नहीं किया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising