राजस्थान के राज्यपाल ने लावारिस कुत्ते के गोद लिया

4/3/2021 10:07:33 PM

जयपुर, तीन अप्रैल (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को एक लावारिस श्वान को गोद लिया। मिश्र ने उसका नाम ‘चिंतामणी’ रखा है।
यहां जारी एक बयान के अनुसार राज्यपाल ने आम जन से भी अपील की है कि वे सड़क पर रहने वाले श्वानों की स्थानीय प्रजातियों से हमदर्दी रखें और उनकी देखभाल के लिए आगे आएं। उन्होंने भारतीय प्रजाति के स्थानीय श्वानों को बचाने के लिए अभियान चलाने पर भी जोर दिया।
संस्था ‘प्रोटेक्शन ऑफ एनिमल एंड वेलफेयर सोसाइटी’ ने राज्यपाल को यह श्वान गोद दिलाया है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कुछ समय पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में लोगों से अपील की थी कि लावारिस कुत्तों के संरक्षण के लिए लोगों को आगे आना चाहिए।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News