राजस्थान में 1.50 करोड़ से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री की जब्त

4/3/2021 12:12:42 AM

जयपुर, दो अप्रैल (भाषा) राजस्थान में होने वाले तीन विधानसभा उप चुनाव की चल रही प्रक्रियाओं के बीच निर्वाचन आयोग ने कहा है कि राज्य में 30 मार्च तक 1.50 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब, नकद राशि, नशीले पदार्थ व अन्य सामग्री जप्त की गयी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सुजानगढ़ (चूरू), राजसमन्द एवं सहाड़ा (भीलवाडा) में 30 मार्च तक 1.56 करोड़ की विभिन्न सामग्री जब्त की है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्रों में काम कर रही एफएसटी, एसएसटी और पुलिस ने मिलकर 6.32 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब, 98 लाख रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ और 52 लाख से ज्यादा मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री जप्त की है।

उल्लेखनीय है कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 17 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि दो मई को मतों की गिनती होगी ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising