राजस्थान में कानून व्यवस्था चुनौतीपूर्ण : पूनियां

3/19/2021 9:37:39 PM

जयपुर, 19 मार्च (भाषा) भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि पिछले सवा दो साल से राजस्थान में कानून व्यवस्था सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में 6 लाख 14 हजार से अधिक मामले, ये अपने आप में एक प्रमाण है लेकिन इसमें भी दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक स्थिति यह है कि महिलाओं के प्रति अपराधों में राजस्थान अब देश में दूसरे नम्बर पर है।’’
पूनियां ने कहा कि पार्टी के विधायकों ने कोटा की घटना के मामले को शुक्रवार को विधानसभा में उठाया। इस घटना को लेकर पूनियां ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र भी लिखा है।

डा. पूनियां ने कहा, ‘‘18 मार्च को हमारी पार्टी की एक कमेटी ने राष्ट्रीय मंत्री डा. अलका गुर्जर की अगुवाई में मौके पर जाकर पीड़िता, परिजनों एवं प्रशासन से बात की और इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंपी है।’’
वहीं भाजपा की जाँच कमेटी ने कोटा में गैंगरेप पीड़ित बालिका, उसके परिजनों, ग्रामवासियों, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की। समिति ने नाबालिग से गैंगरेप मामले की तथ्यात्मक जाँच रिपोर्ट पूनियां को सौंपी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising