राजस्थान : 101 किलोग्राम अल्प्राजोलम पाउडर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

3/1/2021 8:14:09 PM

जयपुर, एक मार्च (भाषा) राजस्थान पुलिस की विशेषा शाखा एसओजी ने बांसवाडा जिले में कथित मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसओजी के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि आरोपियों के कब्जे से 101.8 किलोग्राम अल्प्राजोलम पाउडर और 270 ग्राम अफीम बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो परवेज खान और सलीम मंसूरी को रविवार की रात गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपियो ने शुरुआती पूछताछ में मुम्बई और इन्दौर से मादक पदार्थ की तस्करी करने की बात स्वीकार की है।

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों से मादक पदार्थो की तस्करी के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जब्त किए गये मादक पदार्थ की अनुमानित कीम 1.25 करोड रूपये है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising