मुख्यमंत्री के ओएसडी के नाम से फेसबुक पर नकली प्रोफाइल बनाकर ठगी का मामला उजागर

2/28/2021 10:40:47 PM

जयपुर, 28 फरवरी (भाषा) एक व्यक्ति ने नकली फेसबुक प्रोफाइल बनाकर राजस्थान के मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी (ओएसडी) के दोस्तों और परिचितों को धोखा देने का प्रयास किया। इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
अधिकारियों के अनुसार आरोपी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा के नाम और फोटोग्राफ का उपयोग कर फर्जी खाता बनाया और दोस्ती के लिये उनके दोस्तों को निमंत्रण भेजा। बाद में उनके (ओएसडी) के आपात स्थिति में फंस जाने की बात कह कर धन भेजने का आग्रह किया गया।

यह मामला उस वक्त सामने आया जब कुछ दोस्तों ने ओएसडी से इस संबंध में जानकारी ली। उसके बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया।
मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा ने बताया कि आरोपी ने कई लोगों को संदेश भेजे हैं। इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News