बेहतर वित्तीय प्रबंधन से जनकल्याणकारी बजट लाना हुआ है संभव : गहलोत
Wednesday, Feb 24, 2021-06:14 PM (IST)

जयपुर, 24 फरवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि अच्छे वित्तीय प्रबंधन का परिणाम है कि वर्तमान में विकट स्थितियों के बावजूद राज्य सरकार जनकल्याणकारी बजट पेशकर सकी है।गहलोत के पास वित्त विभाग भी है।
उन्होंने विधानसभा में बजट पेश करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा,‘‘अच्छे वित्तीय प्रबंधन का परिणाम है कि ऐसी स्थितियां होने के बावजूद जनकल्याणकारी बजट आया है। हमने एक भी क्षेत्र को छोड़ा नहीं है... किसान, मजदूर, विशेष योग्यजन को भी हर क्षेत्र में हमने राहत देने का प्रयास किया है। कोई नया कर लगाया नहीं .. कर नहीं लगाना बडी बात है।'' जब उनसे पूछा गया कि राज्य में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए बजट पेश किया तो उन्होंने कहा,'' उपचुनाव नहीं .. विपक्ष वाले तो मध्यावधि चुनाव की बात कर रहे हैं।'' गहलोत ने कहा,'' ना मध्यावधि चुनाव होंगे.. पांच साल सरकार चलेगी.. बल्कि अगली बार सरकार वापस कांग्रेस ही बनायेगी।'' खर्चे ओर राजस्व की भरपाई कहां से करेगी सरकार, के सवाल को गहलोत ने कहते हुए टाल दिया कि,''जादू से.. मदारी कितना अच्छा जादू दिखाता है।'' उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार ने वित्त वर्ष 2021- 22 के लिए अपने बजट में किसी नये कर का प्रस्ताव नहीं किया है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
उन्होंने विधानसभा में बजट पेश करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा,‘‘अच्छे वित्तीय प्रबंधन का परिणाम है कि ऐसी स्थितियां होने के बावजूद जनकल्याणकारी बजट आया है। हमने एक भी क्षेत्र को छोड़ा नहीं है... किसान, मजदूर, विशेष योग्यजन को भी हर क्षेत्र में हमने राहत देने का प्रयास किया है। कोई नया कर लगाया नहीं .. कर नहीं लगाना बडी बात है।'' जब उनसे पूछा गया कि राज्य में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए बजट पेश किया तो उन्होंने कहा,'' उपचुनाव नहीं .. विपक्ष वाले तो मध्यावधि चुनाव की बात कर रहे हैं।'' गहलोत ने कहा,'' ना मध्यावधि चुनाव होंगे.. पांच साल सरकार चलेगी.. बल्कि अगली बार सरकार वापस कांग्रेस ही बनायेगी।'' खर्चे ओर राजस्व की भरपाई कहां से करेगी सरकार, के सवाल को गहलोत ने कहते हुए टाल दिया कि,''जादू से.. मदारी कितना अच्छा जादू दिखाता है।'' उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार ने वित्त वर्ष 2021- 22 के लिए अपने बजट में किसी नये कर का प्रस्ताव नहीं किया है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।