परंपराओं को युवा पीढ़ी को सौंपना चाहती है कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो

2/21/2021 12:36:07 AM

जयपुर, 20 फरवरी (भाषा) जानी-मानी कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो सपेरा नृत्य की परंपरा व संस्कृति को युवा पीढ़ी को सौंपने का सपना देखती हैं और उनकी पुष्कर में नृत्य अकादमी शुरू करने की योजना है।
उन्होंने कहा, '''' यह मेरा सपना है कि हर घर में एक गुलाबो हो। मैं नृत्य जारी रखना चाहती हूं और इस कला को युवा पीढ़ी को सिखाना चाहती हूं। मेरी पुष्कार में नृत्य अकादमी खोलने की योजना है और मेरे विद्यार्थियों को विश्व की यात्रा पर ले जाना चाहती हूं।''''
पद्मश्री से सम्मानित गुलाबो ने कहा कि उनकी अकादमी लोक संस्कृति को जिंदा रखने के लिए हस्तशिल्प व पारंपरिक वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन भी करेगी। गुलाबो ऑनलाइन चल रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टीवल (साहित्य सम्मेलन) के अतिथियों में शामिल हैं।
इसके साथ ही गुलाबो ने कोरोना महामारी के एक साल को कलाकारों के लिए कठिन दौर बताया और कहा कि उनके लिए काम पाना मुश्किल हो गया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising