राजस्थान में एक दिन सवा लाख कर्मियों को लगाया गया कोरोना वायरस का टीका

Thursday, Feb 18, 2021-12:21 AM (IST)

जयपुर 17 फरवरी (भाषा) राजस्थान में बुधवार को रिकॉर्ड 1,22,367 कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि अग्रिम पंक्ति के 1,22,030 कर्मियों को और 337 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि विभाग ने लक्ष्य के करीब 95 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया है।

स्वास्थ्य सचिव के अनुसार बुधवार को 687 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।
राज्य में अब तक 7,44,632 लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 15334 लोगों को दूसरी खुराक लगाई गई है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News