राजस्थान में 11 करोड़ रुपये मूल्‍य की सात किलो हेरोईन जब्त, एक गिरफ्तार

2/16/2021 6:15:46 PM

जयपुर, 16 फरवरी (भाषा) राजस्थान के आतंकवाद निरोधक दस्ते एटीएस ने सीमावर्ती बाड़मेर जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लगभग सात किलो हेरोइन जब्त की है। जब्त हेरोईन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 11 करोड़ रुपये हैं।

आधिकारिक बयान के अनुसार, एटीएस की टीम ने 15-16 फरवरी की मध्यरात्रि सीमान्त क्षेत्र के गफन चौराहे पर सीमा पार से तस्करी कर लाई गई सात पैकेट हेरोईन (लगभग सात किलोग्राम) जब्त की। इसके साथ ही आतरा निवासी बचाया खॉं को मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि हेरोईन को सीमा पार पाकिस्तान से तस्करी करके लाया गया है। इस संबंध बीजराड थाने में मादक पदार्थ निवारण (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 8/21, 24, 25, 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जब्त हेरोईन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 11 करोड़ रुपये है।

एटीएस टीम आरोपी से मादक पदार्थ की सीमा पार तस्करी व आगे की सप्लाई के संबंध में पूछताछ कर रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising