न्यूनतम तापमान में बढोतरी के बीच चुरू में पारा 3.6 डिग्री

1/21/2021 10:16:51 PM

जयपुर, 21 जनवरी (भाषा) राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। बीते चौबीस घंटे में 3.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ चुरू राज्य का सबसे सर्द रहा।

मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान न्यूनतम तापमान पिलानी में 4.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 5.0 डिग्री, सीकर 6.0 डिग्री, गंगानगर 6.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 6.3 डिग्री, अजमेर में 7.5 डिग्री व बीकानेर में 7.8 डिग्री दर्ज किया गया। इस दौरान अनेक जगह पर न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

राजधानी जयपुर में इस दौरान न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री व अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम
विभाग के अनुसार राज्य के गंगानगर व हनुमानगढ़ सहित अनेक जिलों में कई दिन से जारी धुंध से भी अब राहत मिलने की उम्मीद है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising