राजस्थान का तीसरा सैनिक स्कूल अलवर में स्थापित होगा

1/21/2021 4:26:47 PM

जयपुर, 21 जनवरी (भाषा) राजस्थान में चित्तौड़गढ़ और झुन्झुनूं के बाद तीसरा सैनिक स्कूल अलवर जिले में जल्द ही स्थापित होगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस स्कूल की स्थापना के लिए जिले की मालाखेड़ा तहसील के हल्दीना गांव में निःशुल्क भूमि आवंटन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

एक सरकारी बयान के अनुसार प्रस्तावित भूमि की कीमत लगभग 8.41 करोड़ रूपये है।

राज्य सरकार के इस निर्णय से अलवर तथा आस-पास के जिलों के स्थानीय बच्चों को अच्छी शिक्षा और उसके बाद सेना में भर्ती होकर देश सेवा के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising