टीकाकरण के लिए आगे आएं स्वास्थ्यकर्मी: गहलोत

1/20/2021 8:42:23 PM

जयपुर, 20 जनवरी (भाषा) कोरोना प्रतिरक्षण टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों की हिचक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को उनसे अपील की कि वे टीकाकरण के लिए आगे आयें। गहलोत के अनुसार इसकी एक वजह टीका बनाने वाली कंपनियों के बीच हुई बयानबाजी भी है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना प्रतिरक्षण टीकाकरण के पहले चरण के तीन दिन हो चुके हैं और इस दौरान औसत टीकाकरण केवल 65.90 प्रतिशत रहा है। मंगलवार को तीसरे दिन तो यह 54.89 प्रतिशत ही रहा।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पहले तीन दिन में कुल 49,131 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाना था लेकिन 32,379 स्वास्थ्यकर्मियों को ही टीका लगा।

गहलोत ने बुधवार को ट्वीट किया, '' टीकारण के लिए स्वास्थ्यकर्मी कम संख्या में आगे आए हैं। दोनों वैक्सीन निर्माता कंपनियों के बीच व्यवसायिक कारणों से हुई बयानबाजी भी इसका कारण है। कल भारत बायोटेक ने अपनी वैक्सीन को लेकर गाइडलाइन जारी की हैं। ये गाइडलाइन पहले ही जारी की जाती तो लोगों का वैक्सीन पर भरोसा बढ़ता।''
मुख्यमंत्री ने कहा, '' मेरी स्वास्थ्यकर्मियों से अपील है कि टीका लगवाने के लिए आगे आयें।''

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising