राजस्थान निकाय चुनाव : पार्षद बनने के लिए 9930 उम्मीदवार मैदान में

1/19/2021 9:42:15 PM

जयपुर, 19 जनवरी (भाषा) राजस्थान के 90 निकायों में पार्षद पद के लिये चुनाव में 9930 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसके लिए 28 जनवरी को मतदान होना है।

राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि राज्य के 20 जिलों के 90 निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) में सदस्य पदों के लिए होने वाले चुनाव में नाम वापसी के बाद कुल 9930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं।

उन्होंने बताया कि नाम वापसी की आखिरी तिथि तक 2341 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए जबकि 50 उम्मीदवार निर्विरोध निवार्चित हो चुके हैं। इन सभी निकायों में 28 जनवरी को मतदान होगा जबकि मतगणना 31 जनवरी को होगी।

इन निकायों में 30 लाख से अधिक मतदाता हैं जबकि 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इन निकायों में अध्यक्ष पद के लिए अधिसूचना एक फरवरी को जारी की जाएगी जबकि मतदान सात फरवरी को होगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising