अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने पर विरोध प्रदर्शन, सांसद संजना जाटव और पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने दिलाया ये भरोसा
Friday, Aug 23, 2024-04:44 PM (IST)
भरतपुर/डीग, 23 अगस्त 2024 । डीग जिले के कामां कस्बे में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया । जिसके बाद घटना से नाराज आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया । इस दौरान जाटव समाज के लोग अंबेडकर पार्क में धरने पर बैठ गए । ऐसे में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया ।
दरअसल, 21 अगस्त की रात को कामां में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया । जिसके बाद इलाके में आक्रोश फैल गया । जिसको देखते हुए शुक्रवार को भरतपुर सांसद संजना जाटव और पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह धरना स्थल पर पहुंचकर धरने पर बैठे जाटव समाज के लोगों को भरोसा दिलाया । कि जिन लोगों ने यह घोर कृत्य किया है उनको जल्द पुलिस सलाखों के पीछे डालेगी ।
धरना दे रहे जाटव समाज के लोगों को अवगत कराते हुए पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को डिटेन कर लिया है। मूर्ति खंडित करने के मामले को लेकर एडिशनल एसपी ने कामां पुलिस की चार टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है । वहीं कस्बे में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है ।
कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने गुरुवार को धरना स्थल पर पहुंचकर जाटव समाज के लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा था कि अगर दोषियों को जल्द 24 घंटे के अंदर नहीं पकड़ा गया तो मैं इस्तीफा दे दूंगी । जिसको देखते हुए पुलिस एक्शन मोड में आ गई ।
आपको बता दें कि 21 अगस्त की देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का बायां हाथ तोड़ दिया था। जब सुबह समाज के लोगों को पता लगा तो लोग अंबेडकर पार्क में एकत्र हो गए । इस दौरान अंबेडकर पार्क और बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के पास ईंट पत्थर भी पड़े मिले। इस घटना से नाराज लोगों ने अंबेडकर चौराहे पर जमकर हंगामा किया। रोड़ जाम किया गया। सड़कों पर टायर जलाए गए। प्रशासन की समझाइश के बाद करीब 30 मिनट के बाद जाम खुला। जिसके बाद लोग अंबेडकर पार्क में एकत्र होकर धरने पर बैठ गए ।
हालांकि अंबेडकर पार्क में धरने पर बैठे लोग बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा लगवाने के लिए तैयार हो गए हैं। वहीं पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है । अंबेडकर पार्क में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की मूर्ति लगाने का काम शुरू हो गया है।