आरक्षण में कोटा देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध, शहर में निकाली रैली, पुलिस जाब्ता रहा तैनात
Wednesday, Aug 21, 2024-06:36 PM (IST)
सिरोही, 21 अगस्त 2024 । सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी-एसटी वर्गों के आरक्षण में कोटा देने के निर्णय के विरोध में सिरोही शहर समेत जिलेभर में दलित संगठनों की ओर से रैलियों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में बंद का असर सिरोही जिले में भी देखने को मिला। ऐसे में सुबह से ही बाजार पूरी तरह से बंद नजर आए। जय भीम के नारों के साथ दलित वर्ग के हजारों लोग डीजे लेकर शहर भर में घूमे। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं पूरी तरह से बंद रहीं।
रैली से पूर्व निर्धारित रूट, पार्किग व्यवस्था ट्रैफिक डायवर्जन तय किया गया था। रैली अंबेडकर सर्कल से रवाना होकर बस स्टैंड, सरजावाव गेट, राजमाता धर्मशाला, आयुर्वेदिक अस्पताल, पुराना बस स्टैंड से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर सम्पन्न हुई। बाद में जिला कलेक्टर शुभम चौधरी को रैली प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से रैली संपन्न हुई ।