गांधी जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम ''स्वच्छता ही सेवा 2024'' हुआ आयोजित, बांटे पट्टे

Wednesday, Oct 02, 2024-04:34 PM (IST)

झालावाड़, 2 अक्टूबर 2024 । बुधवार को गांधी जयंती पर जिला परिषद के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम 'स्वच्छता ही सेवा 2024' स्वच्छ भारत घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू एवं विमुक्त परिवारों को आवासीय पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा की गई । जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

 

PunjabKesari

 

कार्यक्रम में विधायक गोविंद रानीपुरिया, अतरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेठा,उप जिला प्रमुख बेनाथ मीणा, पूर्व उप जिला प्रमुख भागचंद दांगी, प्रधान सुल्तान सिंह, प्रधान भावना झाला, प्रधान रामकन्या बाई, प्रधान मोतीलाल ऐरवाल,अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार निमेष,ब्रजपाल सिंह,अधीक्षण अभियंता जीतमल नागर, डीपीसी मुकेश शर्मा जिला परिषद सदस्य गंगा सिंह परिहार, फतेसिंह सोनगरा, पर्वत सिंह चौहान समेत समस्त जिला परिषद सदस्य, समस्त जिलास्तरीय अधिकारी,समस्त पंचायत समिति सदस्य,निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण एवं लाभार्थी उपस्थित थे। इसके साथ ही स्वच्छ भारत दिवस आयोजन,प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री एवं अन्य कार्यों का लोकार्पण एवं उद्बोधन का सीधा प्रसारण कार्यक्रम के साथ ज़िला स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा था

 

PunjabKesari

 

स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले मुखिया हुए सम्मानित
कार्यक्रम में संस्कार स्वच्छता की थीम पर ग्राम पंचायत स्तर से स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हरिराम गोचर सरपंच ग्राम पंचायत कोटड़ी, दिनेश कुमार पाटीदार सरपंच ग्राम पंचायत धरोनिया,सुनिता शर्मा सरपंच ग्राम पंचायत बड़बड़, देवेन्द्र सिंह परिहार सरपंच ग्राम पंचायत दुधालिया,खारपा सरपंच चंद्रकांता मेहता,जावर सरपंच मेघराज लोधा,मालनवासा सरपंच रोशन सिंह, छतरपुरा सरपंच रामचंद्र वर्मा, रटलाई सरपंच राजूलाल भील,पीपलोद सरपंच जुझार सिंह आदि को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़, मुख्यकार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा , विधायक गोविंद रानीपुरिया, उप जिला प्रमुख बेनाथ मीणा,पुर्व उप जिला प्रमुख भागचंद दांगी आदि के द्वारा द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

PunjabKesari

 

विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु भूखण्डहीन परिवारों को दिए पट्टे
जिला स्तरीय समारोह में प्रधान सुल्तान सिंह, प्रधान भावना झाला, प्रधान रामकन्या बाई प्रधान मोतीलाल ऐरवाल,सरपंच राम सिंह मीणा ,ईश्वर सिंह,सज्जन सिंह,नाथू सिंह,रामकिशन तंवर आदि द्वारा 8 पंचायत समिति के 16 चयनित विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु श्रेणी के आवासहीन परिवारों को रियायती दरों पर भूखण्ड के पट्टा वितरण किया गया । साथ ही 16 स्वच्छाग्रही को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

PunjabKesari


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News