राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा कार्यक्रम आयोजित |

Monday, Oct 02, 2023-06:28 PM (IST)

अलवर : रामगढ़ में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर रामगढ़ कस्बे के अलवर दिल्ली मार्ग पर स्थित रघुवंश रिसोर्ट में सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान रही कार्यक्रम के अध्यक्षता रामगढ़ पंचायत समिति प्रधान नसरू खान ने किया |  कार्यक्रम में रामगढ़ उपखंड अधिकारी अमित वर्मा सहित रामगढ़ पंचायत समिति विकास अधिकारी कार्यवाहक रमेश गुर्जर नायब तहसीलदार मंगतु राम वर्मा, रामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंडित बबली शर्मा अमित भारद्वाज पत्रकार मनोनीत पार्षद युवा नेता शौकत खान सुरेश नागपाल व्याख्याता रामगढ़ शौकीन खान व्याख्याता सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य जसवंत सिंह रामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव भुवनेश साहू महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति रामगढ़ के हिम्मत चौधरी राम प्रसाद घनश्याम गुर्जर पूनम कुमारी गबरू खान रमेश चंद सहित अनेक लोग मौजूद थे |

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विधायक साफिया जुबेर खान वन्य अतिथियों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई | महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति रामगढ़ के कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी का माला पहनकर स्वागत किया गया इस मौके पर विकास अधिकारी कार्यवाहक रमेश गुर्जर के द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी अतिथियों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए उन्हें देश की धरोहर बताया |


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News