अपनी मांगो को लेकर झालावाड़ में पुलिसकर्मियों ने शुरू किया मेस का बहिष्कार

10/8/2023 3:37:57 PM

झालावाड़ : ग्रेड पे 3600 करने और साप्ताहिक अवकाश की मांग को लेकर पिछले दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मांग रखने के बाद भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने से नाराज राजस्थान पुलिस कर्मियों ने आज रविवार को झालावाड़ कोतवाली लाइन पुलिस सहित जिलेभर के थानों में पुलिस कर्मियों ने बहिष्कार कर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित किया है।
            झालावाड़ जिले में पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर मैस का बहिष्कार करते नजर आए। झालावाड़ शहर कोतवाली शाहिद लाइन और जिले के विभिन्न थानों में करीब 1500 पुलिसकर्मियों की तैनात है। आपको बता दें कि राजस्थान भर के पुलिसकर्मी अपनी इन मांगों को लेकर काफी लंबे समय से शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं, तथा पूरी मुस्तैदी और जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी भी कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि नवंबर माह में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके चलते आचार संहिता भी कुछ दिनों में लग जाएगी। इसको देखते हुए पुलिसकर्मियों ने एक बार फिर से राजस्थान सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह आंदोलन शांतिपूर्वक तरीके से शुरू किया। पुलिस जवानों का कहना है कि लगातार ड्यूटी करने के बावजूद भी उनकी मांगों को नजरअंदाज करना उचित नहीं है। अनुशासन और नियमों में बंधे होने के कारण वह अन्य कर्मचारियों की तरह आंदोलन नहीं कर सकते है।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News